
कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भाजपा की चोरी ऊपर से सीना जोरी : शुक्ला
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन ‘‘चोरी ऊपर से सीना जोरी’’ वाली स्थिति है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दुर्ग के कांग्रेस भवन में सत्तारूढ़ दल के गुंडों ने सामूहिक रूप से आक्रमण कर तोड़-फोड़ किया. राजधानी रायपुर, धमतरी जगदलपुर सहित कांग्रेस के कार्यालयों पर सरकार के इशारे पर भाजपा के गुंडे पत्थर, नुकीले हथियार लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन करने जाना सत्ता की धौंस है. भाजपाइयों के प्रदर्शन को सरकार और पुलिस का संरक्षण मिला हुआ. पुलिस विपक्षी पार्टी के कार्यालय में अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों के सामने बेबस बनी हुई थी.
कांग्रेस संचार प्रमुख ने सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्यवाही करवाते है, विद्वेषपूर्वक चार्जशीट दाखिल करवाते है. दूसरी तरफ बेशर्मीपूर्वक भाजपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर अपनी तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही को जायज ठहराने कांग्रेस के कार्यालयों पर प्रदर्शन का दुस्साहस करते है.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है. प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हो गयी है. राज्य में हर तीन घंटे में एक बलात्कार हो रहा, गोलीबारी, चाकूबाजी, लूट, डकैती की घटनाएं आम हो गयी. सरकार उनको रोकने के बजाय अपनी पूरी ताकत विपक्ष के कार्यालय के घेराव में लगा रही है.