ऑपरेशन आघात: जशपुर में गांजा तस्कर की करोड़ों की अवैध कमाई की संपत्ति फ्रीज

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जशपुर के कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की एक करोड़ अड़तीस लाख ब्यासी हजार एक सौ चौतीस रूपये की संपत्ति को जशपुर पुलिस ने सफेमा कोर्ट मुंबई के माध्यम से फ्रीज कराया है. कुख्यात गांजा तस्कर हीराधार यादव लंबे अरसे से गांजा तस्करी में शामिल था. आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं SSP शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सरगुजा रेंज में पहली बार जशपुर जिले से सफेमा SAFEMA के तहत् कार्यवाही की गई. अपराधी हीराधर यादव की गांजे के अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति के सनपहरण पर सक्षम अधिकारी सफेमा SAFEMA मुंबई ने मुहर लगाई. इसके खिलाफ जशपुर के अलावा सीतापुर में गांजा तस्करी के 02 मामले है. जशपुर जिले के ग्राम हल्दीझरिया स्थित मकान कीमती 1,01,47,134 तथा 5 वाहन जिसमें 2 कार, 2 मोटर सायकल और 1 ट्रेक्टर को फ्री कर दिया गया.
