
रिसाली नगर निगम के पांच कांग्रेसी पार्षद भाजपा में हुए शामिल
दुर्ग – नगर पालिक निगम रिसाली के कांग्रेसी पार्षदों ने आज शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए है. जिसमें तीन पार्षद और दो एमआईसी सदस्य शामिल है. पार्षदों ने सदस्यता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के निवास में ली. विधायक ललित चंद्राकर ने सभी को गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया. भाजपा में शामिल पार्षद जिनमें परमेश्वर देवदास, ईश्वरी साहू, सरिता देवांगन, सारिका साहू और चंद्रप्रकाश निगम शामिल हैं.