रिसाली में 1 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर, नवोदित खिलाड़ी होंगे शामिल

भिलाई- छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ और जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ियों के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिवर का आयोजन रिसाली भिलाई में किया जा रहा है. अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा द्वारा नवोदित शतरंज खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण में शतरंज की चाल चलना, नोटेशन लिखना, ओपनिंग खेलना, एकाग्रता, बौद्धिक विकास शतरंज के माहरों की जानकारी तथा शतरंज की अन्य प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी.
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जिससे वह शतरंज का प्रशिक्षण लेकर अपने बौद्धिक एवं मानसिक विकास को भी बढ़ा सकते है. प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 सत्रों में दिया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से 10 बजे एवं शाम 5:30 से 6:30 बजे तक रहेगा. इस संबंध में जानकारी के लिए सीनियर नेशनल आर्बिटर से संपर्क कर सकते है.
