
डॉ.एस एस.सेंगर ने कृषि महाविद्यालय मर्रा का किया निरीक्षण, पुस्तक प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
पाटन- संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र मर्रा पाटन दुर्ग में चल रही सत्रांत-परीक्षाओं का गुरूवार को डॉ.एस एस.सेंगर निदेशक शिक्षण इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराते हुए यहां संचालित समस्त प्रयोगशाला, प्रदर्शनी कक्ष एवं चल रहे समस्त विषयों की परीक्षा तथा परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई. डॉ.एस एस.सेंगर ने इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया. डॉ. श्री सेंगर ने विद्यार्थिओं को परीक्षा एवं विभिन्न विषयों के नवीनतम विधियों से ज्ञान संग्रह करने और अध्ययन करने की जानकारी से अवगत कराया.
पुस्तकालय महाविद्यालय का हृदय स्थल : डॉ. सेंगर
संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र मर्रा पाटन दुर्ग में पुस्तकालय विभाग द्वारा नव-आगत पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ. एस. एस. सेंगर द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों को सही दिशा देने में एक शिक्षक का अहम योगदान है. कृषि क्षेत्र को उन्होंने भविष्य की अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र बताया. उपस्थित शिक्षकों से उन्होंने आह्वान किया कि वे कृषि क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऐसी गुणवत्ता-परक शिक्षा प्रदान करें, जिससे विद्यार्थी शासकीय सेवा के साथ ही साथ स्वयं के रोजगार स्थापित करने में सक्षम हो सके. उन्होंने कहा की पुस्तकालय ज्ञान का महत्वपूर्ण केंद्र होता है तथा यह महाविद्यालय या संस्था का हृदय स्थल भी माना जाता है इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में पुस्तकालय के प्रति लगाओ और पठन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.
शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका – डॉ अजय वर्मा
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा द्वारा पुस्तकालय में आकार शिक्षकों को नियमित पुस्तकालय उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. तकनीकी एवं सूचना संचार के इस दौर में भी भौतिक पुस्तक एवं पुस्तकालय अपना विशिष्ट स्थान रखते है. अध्ययन सामग्री के विकास में पुस्तकालय का अपना अलग महत्व है.उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन हेतु महाविद्यालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष प्रवीण कुमार साहू हो साधुवाद दिया एवं कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन पठन संस्कृति बढ़ाने में सहायक होंगे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-गण एवं विद्यार्थियों द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.