
जानें किसको मिले कौन सा अवॉर्ड?
स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई में खेले गए डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल मैच में मुबंई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया. मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में हरमनप्रीत कौर की 66 रन की पारी के दम पर 7 विकेट पर 149 रन बनाए. इसके बाद मुंबई टीम की नेट सिवर ब्रंट ने घातक गेंदबाजी कर तीन विकेट चटकाए और दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बनाने दिए. मुंबई इंडियंस ने इस तरह डब्ल्यूपीएल में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया, जबकि लगातार तीसरे सीजन में डब्ल्यूपीएल फाइनल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स का एक बार फिर से खिताब जीतने का सपना टूट गया.
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 14 रन के अंदर 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नट साइवर-ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौन ने 44 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान मुंबई की कप्तान ने 9 चौके और 2 छक्के ठोके.
WPL 2025 प्राइज मनी और अवॉर्ड विजेता
विजेता – मुंबई इंडियंस को 6,00,00,000 रुपये
उपविजेता – दिल्ली कैपिटल्स को 3,00,00,000 रुपये
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड – हरमनप्रीत कौर (44 गेंदों पर 66 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप) – नेट सिवर-ब्रंट (10 पारियों में 523 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (पर्पल कैप) – एमेलिया केर (10 पारियों में 18 विकेट)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (सीजन की एमवीपी): नेट सिवर-ब्रंट (523 रन और 12 विकेट)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – अमनजोत कौर (128 रन और 5 विकेट)