
कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत
कोरबा- सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक में सवार होकर जा रहे थे, तभी कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. यह घटना जटगा चौकी के खोडरी के पास की है. हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान मृतक ननकू उर्फ अखलेश्वर 18 वर्षीय आदित्य धोबी 22 वर्षीय सूरज कंवर 21 वर्षीय के रूप में हुई है. सभी मृतक जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे. पुलिस मृतकाें के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुटी है.