
सीमा सुरक्षा बल ने रिसाली मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया होली
भिलाई- सीमांत मुख्यालय (विशेष-संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल, रिसाली में होली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, भिलाई आनंद प्रताप सिंह (भा. पु. से.) ने बीएसएफ के कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं.
महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार ही नहीं, बल्कि भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भी है. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ, सुरक्षित और सुखद जीवन की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान रंग-गुलाल के साथ पारंपरिक होली गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.
महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि बीएसएफ एक परिवार की तरह है और इस तरह के आयोजनों से आपसी सहयोग और आत्मीयता को और अधिक मजबूती मिलती है. उन्होंने सभी जवानों को अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और राष्ट्रसेवा में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और इस पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.