
भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर की नारेबाजी
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है. केंद्र एजेंसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया है. टी.एस सिंह देव समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं. भूपेश बघेल के घर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर नारेबाजी की. विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा, कुंवरसिंह निषाद समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं.
बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED की टीम ने आज सुबह छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्रकार, राजेंद्र साहू और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.