
जनपद पंचायत मानपुर से पुष्पा मंडावी बनी अध्यक्ष, देवानंद कौशिक बने उपाध्यक्ष
मोहला – स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मानपुर के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ. पीठासीन अधिकारी अमित नाथ योगी ने बताया कि जनपद पंचायत के लिए निर्वाचित जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया. जनपद पंचायत के लिए पुष्पा मंडावी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई है. इसी प्रकार देवानंद कौशिक उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ है.
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत मानपुर के लिए कुल 15 जनपद सदस्य निर्वाचित हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा मंडावी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए देवानंद कौशिक एवं रेनू टांडीया के बीच निर्वाचन हुआ. इनमें 10 सदस्यों ने देवानंद कौशिक के पक्ष में एवं रेनू टांडीया के पक्ष में 5 सदस्यों ने मतदान किया. इस तरह से श्री देवानंद कौशिक 5 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है.