
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई किरण वैष्णव
राजनांदगांव- जिला पंचायत राजनांदगांव में अध्यक्ष पद पर भाजपा की किरण वैष्णव अध्यक्ष निर्वाचित हुई है. उन्होंने कांग्रेस की बागी प्रत्याशी विभा साहू को 10-3 के अंतर से शिकस्त दी. संख्या बल के आधार पर भाजपा जिला पंचायत में एक बड़ी जीत के साथ विजयी हुई. 13 सदस्यी जिला पंचायत सदस्य वाली सीट पर भाजपा के 10 सदस्य निर्वाचित हुए. वही उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की किरण साहू बनी है. किरण साहू ने कांग्रेस के महेंद्र यादव को हराया है. अध्यक्ष की कुर्सी एक बार फिर खुज्जी विधानसभा के खाते में चली गई. लगातार दूसरी बार खुज्जी विधानसभा की भाजपा की महिला को जिला पंचायत की सर्वोच्च कुर्सी पर काबिज होने का मौका मिला. पिछले चुनाव में खुज्जी विधानसभा की गीता घासी साहू चुनी गई थी.