
विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद के आतिथ्य में आडिटोरियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह
राजनांदगांव – नगर निगम राजनांदगांव के नव निर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव सहित नव निर्वाचित पार्षदों को जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में 8 मार्च 2025 को आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे के आतिथ्य में शपथ दिलायेगे.
शपथ कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के लिये महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन उपरांत 15 फरवरी 2025 को घोषित परिणाम अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में 24 फरवरी 2025 को नव निर्वाचित महापौर एवं 51 वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों का नाम अधिसूचित किया गया. जिसके उपरांत नियमानुसार महापौर एवं पार्षदों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल नगर निगम द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिलायेगे.