
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : सेक्टर-5 मार्केट भिलाई में कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई- हर साल भारत समेत दुनियाभर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन नारी शक्ति के संघर्ष और ताकत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना और उन्हें सबके समान अधिकार दिलाना है.
इसी कड़ी में 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन भिलाई द्वारा सत्यविजय आडिटोरियम, सेक्टर-5 मार्केट भिलाई में दोपहर 2.30 बजे से आयोजन रखा गया है. संगठन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शहर के ज्वलंत समस्यों पर अपने-अपने विचार रखेंगे.