
तेज रफ्तार XUV कार ट्रक से टकराई, कार में सवार 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
आरंग- हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के नेशनल हाईवे 53 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी कार डिवाइडर से पार कर ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं.
हादसे में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है. शव के शत-विक्षत हो गया है. खबर लिखे जाने तक किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है.