
राजनांदगांव जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित प्रतिमा चंद्राकर बनी अध्यक्ष
राजनांदगांव- जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 के अंतर्गत आने वाले ग्राम जंगलेसर,मोखला,आरला, खैरा,रवेली, बुचीभरदा के सर्वांगीण विकास हेतु योग्य मिलनसार, जुझारू महिला भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा पप्पू चंद्राकर जनपद सदस्य नवनिर्वाचित हुई थी. जो राजनांदगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए प्रतिमा पप्पू चंद्राकर अध्यक्ष बनी है. वहीं डोंगरगांव में भी बीजेपी समर्थित रंजिता पड़ोती अध्यक्ष बनी है. डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत 20 जनपद सदस्य आते हैं. अनिता को हराते हुए रंजिता पड़ोती को 12 वोट प्राप्त कर विजय श्री हासिल किया है. जबकि अनिता को महज 8 वोट मिले.
राजनांदगांव जनपद पंचायत में 4 मार्च को जनपद अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें भाजपा समर्पित प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने कांग्रेस समर्थित तुलसी साहू को हराते हुए राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के पद पर आसींद हुई. राजनांदगांव जनपद पंचायत अंतर्गत 25 जनपद सदस्य आते हैं कांग्रेस की तुलसी साहू को हराते हुए प्रतिमा पप्पू चंद्राकर 19 वोट प्राप्त कर विजय श्री हासिल किया है. जबकि कांग्रेस की तुलसी साहू को महज 6 वोट मिले.
ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने वाले राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने अपनी इस प्रचण्ड जीत के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेताओं समर्पित कार्यकर्ताओं मतदाताओं और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया. श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की विश्वास और भाजपा की कुशल नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की जीत है. उन्होंने इस अपार समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए लोकतंत्र और विकास की जीत बताया.