
9 मार्च को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इन दोनों मे जो भी टीम जीतेगा वो खिताबी मुकाबला 9 मार्च को भारत से दुबई में भिड़ेगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर लिखा, दुबई में दिखा किंग कोहली और पांड्या का दम, शान से फाइनल में पहुंचे हम. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी देने पर टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई एवं फाइनल हेतु अग्रिम शुभकामनाएं.
https://x.com/vishnudsai/status/1896958123883049356