
दुर्ग/ उतई- नेहरू युवा केंद्र दुर्ग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान ग्राम खम्हरिया में कबड्डी, गोला फेंक, तवा फेंक, 200 मीटर दौड़ के खेलों का आयोजन कराया जा रहा है. खेल सुबह 9 बजे से ही शुरू किया जायेगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार में ट्राफी एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा. साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. खेल में 15 से 29 वर्ष के युवा ही भाग ले सकते हैं. खिलाड़ी आधार कार्ड लेंकर आए.
प्रवेश की अंतिम तिथि 25/12/2022 का है. अन्य जानकारी एवं सहयोग के लिये बालक दास डहरे (7389159787) मुख्य प्रशिक्षक एवं पी.टी.आई. दुष्यंत साहू (8223888491), यादवेंद्र साहू (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक)NYK DURG) 9516841688 से संपर्क कर सकते है.