
रिसाली – रैली का शुभारंभ नगर पालिक निगम रिसाली कार्यालय वार्ड क्रमांक 7 के सामने मैदान से शुरू हुआ. जहां रिसाली निगम के एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर (सामान्य प्रशासन विधि एवं जलकार्य विभाग) ने कार्यकर्ताओं के साथ पटाखे एवं 101 किलो पुष्प माला से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आदरणीय जितेंद्र साहू जी का स्वागत किया.
26 दिसंबर रिसाली निगम स्वरूप में आया जिसे श्री ताम्रध्वज साहू जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रिसाली क्षेत्र के रहवासियों को एक अलग पहचान दिलाई छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार बनते ही श्री ताम्रध्वज साहू जी ने अपने चुनावी वादे को अपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने से पहले ही पूरा कर दिया। निगम बनते ही क्षेत्र मे लगभग 147 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी
महापौर शशि सिन्हा, सरिता साहू, महापौर परिषद महिला पार्षद सद्स्य पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई. इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चन्द्रकांत कोरे, सभापति केशव बंछोर, रिसाली निगम के महापौर परिषद के सद्स्य पार्षद, एल्डरमेन, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस रिसाली के अलावा राजीव युवा क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे.
चंद्रभान सिंह ठाकुर ने निगम रिसाली में करोड़ों रुपए के स्वीकृति प्रदान करने एवं रिसाली को एक अलग पहचान देने श्री ताम्रध्वज साहू ( कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) का आभार व्यक्त किया.
