
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 गैंदाटोला से प्रत्याशी हिरेन्द्र ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
राजनांदगांव- नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर पंचायत एवं जिला पंचायत चुनाव पर टिकी है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कहीं जनसभाओं का दौर जारी है, तो कहीं रैली कर रहे हैं और डीजे के साथ शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य हिरेन्द्र कुमार साहू को गाड़ी छाप पर लोगों का काफी समर्थन मिल रहा हैं. लोगों का कहना है कि हिरेन्द्र कुमार साहू क्षेत्र क्रमांक 12 से खड़े सभी प्रत्याशियों लगभग आगे चल रहे हैं, अब जिला पंचायत का चुनाव में मुकाबला रोचक होता जा रहा है. मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उम्मीदवार विभिन्न रणनीतियों का सहारा ले रहे हैं. कोई सामाजिक कार्यों को गिनाकर वोट मांग रहा है, तो कोई वादों को विकास योजनाओं में बनाकर वोट मांग रहा है. चुनाव में काफी टक्कर देखने को मिली हैं. जनता अब समझदारी से मुद्दाओं का चयन कर रही है और विकास को प्राथमिकता दे रही है. इस बार सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और उनकी छवि को देखकर वोट देंगे. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक12 की सदस्य के लिए विजय बनाने जुट गए. चुनावी गतिविधियों के बीच प्रशासन भी सतर्क है. आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
वादा नहीं विकास होगा – हिरेन्द्र
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैदाटोला से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी हिरेंद्र कुमार साहू ने जनसंपर्क के दौरान आज ग्राम बरेठटोला, बिसाहू टोला, मगरधोखरा, किरगाहा टोला,फाफामार, जंगलपुर, सीताकसा,मगर ढोकरा, किरगाहा टोला, भोलापुर, चिरचारी,जोशीलमती, कोलियारी,खोराटोरा मे सघन जनसंपर्क किया साथ में भुनेश्वर साहू, कांति साहू, भारत साहू,कोमल साहू, प्रवीण साहू,राजू यादव,राजेश साहू, ईवत धनकर, डॉ. राजकुमार साहू,गजेंद्र साहू, कुमार साहू चुनाव प्रचार प्रसार में शामिल होकर प्रत्याशी हिरेन्द्र साहू के समर्थन में जोर शोर से प्रचार कर रहे.