![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/कृषि-महाविद्यालय-रायपुर-का-छात्र-संघ-शपथ-ग्रहण-संपन्न.jpg)
कुलपति डॉ. चंदेल ने पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं संन्निष्ठा की शपथ
रायपुर- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज यहां संपन्न हुआ. कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर छात्र संघ के पदाधिकारियों को पद एवं संन्निष्ठा की शपथ दिलायी. डॉ चंदेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे छात्रों के हित में कार्य करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करेंगे. डॉ चंदेल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाकर अपना भविष्य बेहतर बनायें और राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागी बने.
छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष शुभाश्री पंडा, उपाध्यक्ष प्रियंका स्वाइन, महासचिव अर्चना जी. तथा सहसचिव अनुष्का चौरसिया ने अपने पद के दायित्व निर्वहन की शपथ ली. उनके अलावा चिभिन्न कक्षा प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली जिनमें एमएससी (कृषि) अंतिम वर्ष की प्रतिनिधि शुभाश्री महापात्रा, एमएससी (कृषि) प्रथम वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री जदला सुप्राजा, बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष की प्रतिनिधि सिफत, बीएससी (कृषि) तृतीय वर्ष की प्रतिनिधि इशा ठाकरे, बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष के प्रतिनिधि तेजस्वी त्रिपाठी तथा बीएससी (कृषि) प्रथम वर्ष की प्रतिनिधि गुलशन अरा शामिल हैं. डॉ.चंदेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये.
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ जी.के. दास, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी के अधिष्ठाता डॉ वी.के. पांडेय, कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा, तथा निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस.एस. टुटेजा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, प्राधापक तथा बडी संख्या में छात्र छात्राऐें उपस्थित थे. कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ प्रभारी डॉ आर.पी. कुजुर ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.