![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/IPL-2025-के-लिए-रॉयल-चैलेंजर्स-बेंगलुरु-ने-नए-कप्तान-की-घोषणा.jpg)
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नए कप्तान की घोषणा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. आरसीबी ने सोशल मीडिया पोस्ट और लाइव सेशन के जरिये रजत पाटीदार को नए कप्तान बनाए जाने की घोषणा की.
https://x.com/RCBTweets/status/1889924890331111838
पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आगाजी सीजन के लिए रिटेन किया था. 31 वर्षीय पाटीदार के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है. पाटीदार 2021 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं और आरसीबी के आठवें कप्तान हैं.
केकेआर और दिल्ली ने अभी तक नहीं किए ऐलान
आरसीबी ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अब तक आगामी सीजन के लिए कप्तान का एलान नहीं किया है. श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाया था, लेकिन इस सीजन वह पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. वहीं, अब तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे.
https://x.com/RCBTweets/status/1889930275993633152