![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/मर्डर-बिलासपुर.jpg)
पिता को शांत कराने गए बेटे को पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट
बिलासपुर- न्यायधानी से रिश्ते को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. सकरी थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी ही बेटा को कुल्हाड़ी से हमला कर घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला खजुरी नवागांव का है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खजुरी रहने वाला द्वारिका यादव (65) बुधवार को शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. उसी दौरान उसका बेटा इंद्र कुमार यादव (40) भी शराब के नशे में घर आया. पिता को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देख उसने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन द्वारिका मानने को तैयार नहीं था. जैसे ही इंद्र उसे चुप कराने के लिए उसके कमरे में गया, गुस्से से भरे द्वारिका ने पास रखी कुल्हाड़ी उठा ली और उस पर हमला कर दिया. द्वारिका ने पहले इंद्र की गर्दन पर वार किया, फिर सिर और पीठ पर लगातार कुल्हाड़ी चलाता रहा. गंभीर चोटों के कारण इंद्र मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी को हिरासत में लेकर मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए गए और फोरेंसिक विशेषज्ञों से जांच कराई गई. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है.