![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/चंदल-लाल-कश्यप.jpg)
क्षेत्र क्रमांक 3 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी चंदन कश्यप ने घर-घर जाकर मांगा जीत का आशीर्वाद
राजनांदगांव- जिले के क्षेत्र क्रमांक 3 जिला पंचायत सदस्य में चुनाव बेहद दिलजस्प हो गया है. लगातार प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. गौर हो इस त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में नतीजा भी रोचक होते जा रही है.
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी चंदन कश्यप जन सम्पर्क के दौरान गांव गली में घर-घर जाकर जीत के लिए समर्थन मांगकर क्षेत्र के विकास के लिए विजन बताया. इस क्षेत्र में पानी की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने प्रयास करेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करेंगे क्षेत्र में असामाजिक तत्व, आंगनबाड़ी को बेहतर हाईटेक सुविधा, स्मार्ट टीवी आंगनबाड़ियों में लगे, विकास कार्यों से गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने की बात कही. महिलाओं के हित के लिऐ बेहतर कार्य कर बैंकों से बेहतर सरकारी योजनाओं से सस्ती ऋण देकर आत्मनिभर्र बनाने की बात कही, सरकारी योजनाओं को हर जरुरत मंद को लाभ दिलाने की बात कही.
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, मंडल महामंत्री कृष्णा तिवारी, खिलेश्वर साहू ,कनक दुबे सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी सख्या में जीत हासिल करने प्रचार कर रहे हैं.