![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/मधु-भुनेश्वर-बघेल.jpg)
मैं अपने परिवार के पास आशीर्वाद मांगने आई हूं – मधु भुनेश्वर बघेल
राजनांदगांव- पंचायती राज चुनाव शुरू हो चुका है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 पटेवा से पूर्व विधायक की पत्नी मधु भुनेश्वर बघेल ने कार्यालय उद्घाटन के साथ अपना धुआंधार प्रचार शुरु कर दिया है. जनता का आशीर्वाद मांगने आज ग्राम भरकातोला, ढाबा, अमलीडीह, कोहाकूड़ा, नागालदाह पहुंचकर अपने लिए जनता से आशीर्वाद मांगा और मंदिरों में पूजा अर्चना कर गली भ्रमण कर सबसे आशीर्वाद प्राप्त किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के पास आशीर्वाद मांगने आई हूं मेरी क्षेत्र की जनता मेरी परिवार है और मैं अपने परिवार के सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी.
इस दौरान गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ घुमका ब्लॉक के अध्यक्ष रतन यादव, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित राजपूत, राजेश शान, विवेक बारले, जय प्रकाश चित्रवादी, उमराव वर्मा, भूषण बघेल, राम खेलावन, खेलूं बघेल, नागेंद्र मार्कण्डेय, दिनेश पुराणिक, गंगा प्रसाद वर्मा, दुलारी, आशा वर्मा, गोवदरी, कमला, ऊषा, संगीता आदि उपस्थित रहे.