![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/पार्षद-प्रत्याशी-राहुल-राय-के-समर्थन-में-उतरे-जिला-अध्यक्ष-मुकेश.jpg)
रिसाली वार्ड 34 उपचुनाव: पार्षद प्रत्याशी राहुल राय के समर्थन में उतरे जिला अध्यक्ष मुकेश
भिलाई- रिसाली नगर पालिक निगम के वार्ड 34 में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल राय को जीत दिलाने भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मैदान में उतरकर उन्होंने राहुल राय के समर्थन में वार्ड के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से आर्शीवाद मांगा. भाजपा ने इस वार्ड के लिए हरबंश कोसरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जनसंपर्क के दौरान आज सुबह युवा प्रत्याशी राहुल राय, बजरंग चौक प्रभारी चंद्रभान सिंह ठाकुर,सोनिया देवांगन,अनूप डे,चन्द्र प्रकाश,गोविन्द चतुर्वेदी,विनय नेताम,राहिल खान,प्रमोद चौधरी,दीपक तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार प्रचार प्रसार कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गई.