![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/भारत-और-इंग्लैंड-के-बीच-तीन-मैचों-की-वनडे-सीरीज-का-तीसरा-और-आखिरी-मुकाबला-कल.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल
स्पोर्टस- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का महत्व इसलिए और भी बढ़ गया है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब इंग्लैंड के पास तीसरे मुकाबले में अपनी गरिमा बचाने का आखिरी मौका होगा, जबकि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर पहले ही साबित कर दिया है कि उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इसके बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने अपनी ताकत दिखाई है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का अंतिम मुकाबला
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का यह आखिरी मैच है. इसके बाद भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाने के बाद से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया था और लय हासिल करने में सफल रहे थे. अब कोहली भी कप्तान की राह चलना चाहेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hostar) पर देखा जा सकता है.
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.