आधी रात 30 बकरियां चोरी : बोलेरो से दिया घटना को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार– जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा में 28 जनवरी की रात बकरा/बकरी चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों कब्जे से चार नग बकरा/ बकरी, नगदी रकम 1000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुरा निवासी मुन्ना वर्मा ने थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जनवरी की रात्रि दो बजे के आसपास मकान में बने कोठी से 30 नग बकरा बकरी कीमती 180000 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है. रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से और मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन के माध्यम से प्रार्थी के मकान से 30 बकरा-बकरी चोरी करना स्वीकार किया गया है. तीनों आरोपियों को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.