![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/राजस्थान-का-चोर-गिरफतार.jpg)
एक के बाद एक 5 सूने मकानों में चोरी, राजस्थान का अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्रांतर्गत 5 अलग-अलग सूने मकानों को ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक अतर्राज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मूलत: राजस्थान के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 11 नग अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप, 2 नग ट्रॉली बैग, कपड़ा, 2 नग हाथ घड़ी, 8 नग लैपटाप चार्जर, 4 नग माउस, 1 नग हार्ड डिस्क, 1 नग बड़ी एलईडी टीवी कोडक कंपनी का तथा 1 नग एलईडी टीवी जब्त किया है. जब्त सामानों की कुल कीमत 4 लाख रूपय बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना राखी में अमन कुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ब्लाक नं. 14 मकान नं. 307 सेक्टर 29 नवा रायपुर में रहता है. बालको मेंडिकल सेंटर नवा रायपुर के चिकित्सा अभिलेख विभाग में एक्सीक्यूटीव पद पर कार्यरत है. ड्यूटी से घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का कुण्डी और ताला टूट कर नीचे पडा था. अंदर जाकर देखा बेड रूम में रखा डेल कंपनी का लैपटाप, हार्ड डिक्स एवं सफारी कंपनी का ट्राली बैग नही था. कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया. प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 07/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
थाना प्रभारी राखी के नेतृत्व में थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा अज्ञात आरोपी की पहचान नवा रायपुर सेक्टर 29 निवासी मुकेश कुमार चौधरी के रूप में करते हुये उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूूछताछ करने पर मुकेश कुमार चौधरी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया.
चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना राखी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में स्थित 4 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की अन्य 4 घटनाओं को भी अंजाम देना बताया गया, जिसमें आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 23/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस., 24/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. एवं अपराध क्रमांक 25/25 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है.
गिरफ्तार आरोपी – मुकेश कुमार चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 32 वर्ष स्थायी पता ग्राम गोठडा भूरकान थाना दादिया जिला सीकर राजस्थान. हाल पता सेक्टर 29 मकान नं. एचआईजी/383 नवा रायपुर थाना राखी जिला रायपुर