
45 लाख का गांजा बरामद, बाइक से हो रही थी तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
जशपुर- जशपुर पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख का गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बाइक से 45 लाख की गांजा तस्करी की जा रही थी. जिस पर नकेल कसा है. बता दें कि इस मामले में दो सप्लायर की गिरफ्तारी हुई है. अधिकारी ने बताया कि दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले है. नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने प्रहार किया है, लगभग 45 लाख रुपये का 01 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है, 10 दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में 01 क्विंटल गांजा पकड़ा था, अब 02 आरोपी मोटर साइकिल से गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हुई है.
https://x.com/SpJashpur/status/1886342962394644581