
कांग्रेस ने गरियाबंद जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें सूची
गरियाबंद- कांग्रेस ने गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरने के अंतिम समय में अधिकृत प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे संजय नेताम को क्षेत्र क्रमांक 7 से दोबारा मौका दिया गया है.
क्षेत्र क्रमांक 1 से होमा देवी सांग, क्षेत्र क्रमांक 2 से मालती साहू, क्रमांक 3 से प्रकाश साहू, क्रमांक 4 से पुनारद ठाकुर, क्रमांक 5 से रजनी चौरे, क्रमांक 6 से सुरेखा नागेश, क्रमांक 7 से संजय नेताम, क्रमांक 8 से सरस्वती नेताम, क्रमांक 9 से उमेश डोंगरे, क्रमांक 10 से छाया देवी नेताम और क्रमांक 11 से राजकुमार प्रधान को प्रत्याशी घोषित किया गया है.