
32 लाख के 7 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर- छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर में आज नक्सल संगठन के 7 सक्रीय नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, जिनमें डीवीसीएम ममता समेत 3 नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपये और 1 माओवादी सदस्य पर 5 लाख एवं 3 माओवादी सदस्यों पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित है.
का ईनाम घोषित किया गया था. सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज कांकेर डीआईजी और एसएसपी के समक्ष आत्म समर्पण किया है. इन सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया.
बता दें कि ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी/ गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय थे. सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) IG BASTAR, अमित तुकाराम कांबले (भा.पु.से.) DIG KANKER के मार्गदर्शन, आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) DIG/SSP KANKER के निर्देशन में पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुुआ है.
इस अवसर पर विपुल मोहन बाला, डीआईजी बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, दिनेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
आत्मसमर्पित नक्सलियों की संक्षिप्त विवरण और घटित नक्सली घटना की जानकारी-
- DVC ममता उर्फ शांता उम्र 60 वर्ष
निवासी:- ग्राम सिरकोण्डा थाना मेट्टीपल्ली मंडल कथलापुर जिला करीमनगर (तेलंगाना)
वर्ष 1995 नक्सल संगठन भर्ती अब तक, उत्तर बस्तर डिवीजन केएएमएस प्रभारी
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2011 ग्राम सुलंगी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना जिसमें बीएसएफ के 02 जवान शहीद हो गये एवं 02 नक्सली सदस्य मारे गयें.
वर्ष 2015 ग्राम मेटाबोदेली (चारगांव) माईंस आगजनी की घटना.
वर्ष 2015 ग्राम गुदुंल में पंचायत चुनाव वर्ष 2015 ग्राम कोयलीबेड़ा एवं मरकानार आईईडी विस्फोट की घटना जिसमें पुलिस के 02 जवान शहीद हो गये.
वर्ष 2018 ग्राम महला कैम्प अटैक़ की घटना. वर्ष 2018 ग्राम महला के पास एम्बुश की घटना जिसमें बीएसएफ के 02 जवान शहीद, 01जवान घायल हो गया था. माओवादी सदस्य आकाश,01 महिला नक्सली सदस्य घायल हो गई थी.
वर्ष 2019 ग्राम कागबरस एवं चिलपरस के मध्य वाहनो में आगजनी की घटना.
02 दिनेश मट्टामी पिता पेका मट्टामी उम्र 20 वर्ष
निवासी:- ग्राम टेकामेटा थाना सोनपुर जिला नारायणपुर
वर्ष 2024 ग्राम हिदूर सड़क निर्माण में लगे वाहनो मे आगजनी की घटना.
03 आयतु राम पोटाई उम्र 27 वर्ष
निवासी:- ग्राम करकापाल थाना कोड़ेकुर्से जिला कांकेर
वर्ष 2018 नक्सल संगठन भर्ती अब तक
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2018 से वर्ष 2024 के मध्य कारित
वर्ष 2018 माह नवंबर ग्राम गोमे एवं मिण्डी के मध्य एम्बुश की घटना
वर्ष 2019 ग्राम महला एम्बुश की घटना.
वर्ष 2019 ग्राम आलपरस
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना
वर्ष 2020 ग्राम पतकालबेड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना.
04 ACM जमुना उर्फ नीरा नेताम उम्र 50 वर्ष
निवासी- एन्हूर थाना दुर्गकोंदल जिला कांकेर.
वर्ष 2003 नक्सल संगठन भर्ती अब तक
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2003 से वर्ष 2024 के मध्य कारित प्रमुख घटना
वर्ष 2007 ग्राम भुस्की एवं मिचगांव मोड़ एम्बुश की घटना. जिसमें पुलिस के 05 जवान शहीद एवं 18 जवान घायल हो गये थे.
वर्ष 2020 ग्राम महला मंदिर टेकरी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना
वर्ष 2023 ग्राम आलदण्ड एवं बिनागुण्डा के मध्य जंगल पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना जिसमें एसजेडसीएम बलदेव की गार्ड नक्सली सदस्या सुनीता मारी गई.
05 इतवारीन पद्दा पिता रैनु पद्दा उम्र 25 वर्ष
निवासी:- कृंगालमस्पी, थाना परतापुर, जिला कांकेर
वर्ष 2012 नक्सल संगठन भर्ती अब तक
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2018 महला कैम्प अटैक की घटना जिसमें बीएसएफ के 02 जवान घायल हुये थे.
वर्ष 2020 में ग्राम पतकालबेड़ा मुठभेड़ की घटना मे शामिल जिसमे 03 नक्सली मारे गये.
06 संजय नरेटी पिता रूपसिंह नरेटी उम्र 23 वर्ष
निवासी- ग्राम नेलसोड़ थाना सिकसोड़ जिला कांकेर
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2023 में ग्राम आलपरस में गाड़ियों में आगजनी की घटना.
वर्ष 2023 में ग्राम गोमें पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना
वर्ष 2024 ग्राम काकनार पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना जिसमें रावघाट एसी सदस्य राजू उर्फ सुनील कलमू गोली लगने से मारा गया एवं कमांडर जग्गू गोटा को गोली लगने से घायल हो गया.
07 सगनु राम आंचला उम्र 24 वर्ष
निवासी- ग्राम आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर
वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के मध्य कारित
प्रमुख नक्सल घटना
वर्ष 2020 ग्राम पतकालबेड़ा जंगल पुलिस-नक्सली मुठभेड में शामिल रहा.
वर्ष 2023 ग्राम गोमें जंगल पुलिस-नक्सली मुठभेड में शामिल रहा.
वर्ष 2023 ग्राम आलपरस 12 गाड़ियों में आगजनी की घटना में शामिल रहा.