
रायपुर : आज किसान दिवस के अवसर पर हम जानेंगे ऐसी महिला की कहानी जो पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हुए अपने घर के छत पर ढेर सारे पौधे उगाए हैं. आज जहां सड़क निर्माण, सुंदरीकरण और औद्योगीकरण के नाम पर विभिन्न क्षेत्रों में पेड़-पौधों की कटाई कर दी जाती है, वहीं रायपुर की अवंति विहार निवासी पुष्पा साहू ने अपने घर की छत पर ही फलदार पौधों के साथ ही सब्जियां उगाई हैं.
पुष्पा साहू ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों में रासायनिक उपयोग बिल्कुल नहीं हुआ. उन्होंने वर्ष 2013 से इसकी शुरुआत की थी. वह घर की छत पर ही आम, अमरूद, चाइनीज आरेंज, सेव, मुनगा, करौंदा, नींबू, पपीता सहित बहुत से फलदार पौधे, औषधीय पौधे व साग-सब्जियां लगा चुकी हैं. अभी तक उन्होंने 100 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार घर की छत पर बागवानी से वातावरण तो शुद्ध रहता ही है, साथ ही घर भी हमेशा ठंडा रहता है. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा और हरियाली को ही बढ़ावा देना होगा, तभी वातावरण शुद्ध होगा.
पुष्पा साहू ने बताया कि उन्होंने अपने इस क्लीन होम ग्रीन होम में 100 से अधिक महिलाओं को जोड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हरियाली के नाम से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है और इसमें लोगों को पेड़-पौधे लगाने के बारे में जानकारी भी देती हैं. इसके साथ ही बाहर कार्यक्रमों में भी जाती हैं. बहुत से लोग तो अब उन्हें हरियाली दीदी कहते हैं.
अब इस समूह की महिलाएं भी अपने घरों में पेड़-पौधे लगा रही हैं. साथ ही अपने परिचितों को भी शिक्षा दे रही है. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है. हरियाली ग्रुप में भी वह यही शिक्षा देती है.
IARI से मिल चुका है सम्मान
सरकारी रिसर्च आर्गेनाइजेशन आइएआरआइ (इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट) द्वारा पुष्पा साहू को वर्ष 2017 में इनोवेटिव फार्मा से सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही इन्हें और भी बहुत-सी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है.