पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट, बोले- बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार!
रायपुर- राजधानी रायपुर में बर्खास्त बी.एड सहायक शिक्षकों के समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से अपनी माँगों को लेकर बैठे निष्कासित बी.एड सहायक शिक्षकों में महिलाओं के बीच पुरुष पुलिसकर्मियों का जाना ही आपत्तिजनक है और नियम कायदों के खिलाफ पूर्व है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोशल मीडिया में वीडियों साझा कर लिखा है, बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार! क्या कहूँ? क्या बोलूँ? क्या लिखूँ?
अब तो छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों की इज्जत पर विष्णु देव सरकार ने प्रहार कर दिया है.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1881203814591520839?t=yZP9TGrxnVNwsai58DLXLQ&s=19
बेटियों के साथ बदसलूकी इस भाजपा सरकार ने शराब के नशे में धुत्त पुरुष पुलिसकर्मियों से करवाई है.
यह आरोप स्वयं उन महिला शिक्षकों का है जो अपने घर-परिवार को छोड़कर इस ठंड में अपने न्याय की गुहार लगा रही हैं.
शांतिपूर्वक तरीके से अपनी माँगों को लेकर बैठे निष्कासित बी.एड सहायक शिक्षकों में महिलाओं के बीच पुरुष पुलिसकर्मियों का जाना ही आपत्तिजनक है और नियम कायदों के खिलाफ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की “गारंटी” और विष्णु देव के “सुशासन” में हुआ यह “चीरहरण” छत्तीसगढ़ के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज होगा.