
BSP प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों से भिलाईवासी त्रस्त : छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन
दुर्ग- छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की बैठक रविवार को एकता मंच रिसाली सेक्टर में किया गया, जिसमें बीएसपी प्रबंधन की विध्वंसकारी नितियों का खुल कर विरोध किया गया. मातृशक्तियों ने कहा कि खुर्सीपार भिलाई में बीएसपी क्वार्टर को 10 हजार रूपये में पहले आओ, पहले पाओ का निमय लागू किया गया था. मातृशक्तियों का कहा कि अवैध बोलने वाले अधिकारियों ने ही बीएसपी का क्वार्टर किराये पर दिए और दिलवाये है तो किसको अवैध बोलते है. यहाँ शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थी, पुलिसकर्मी, पत्रकार और अन्य लोग निवासरत है. अवैध रूप से रह रहे लोगों के साथ निर्दोषों को भी बेघर किया जा रहा हैं. बीएसपी प्रबंधन की नाकामयाब नीतियों के वजह से पूर्व कार्मिक, वर्तमान कार्मिक एवं ठेका श्रमिकों का बेहिसाब सामाजिक एवं आर्थिक शोषण लगातार बढ़ रहें हैं. मातृशक्तियों ने कहा प्रबंधन की दोहरी मानसिकता के कारण भिलाई वासी त्रस्त हो रहें. बीएसपी कार्मिक स्थाई बसाहट की मांग कर रहे हैं और प्रबंधन किसी के साथ शोषण, अन्याय और अत्याचार न करें.