किरणसिंह देव दूसरी बार बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, विनोद तावड़े ने की घोषणा
रायपुर- छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की कमान एक बार फिर से किरणदेव सिंह के हाथों में सौंप दी गयी है. वहीं राष्ट्रीय परिषद के 17 लोगों को चुना गया है. ये सभी सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान किया है. आज प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस मौके पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रमेश बैस मौजूद रहे.
राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विजय शर्मा, अरुण साव, सरोज पांडे, लता उसेंडी, तोखन साहू, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, रूप कुमारी चौधरी, खूबचंद पारख, ननकी राम कंवर और राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है.