
गृहमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे
रायपुर- बीजापुर के पुतकेल में हुए माओवादी हमले में घायल हुए दो जवानों से मिलने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं और वे अब स्थिर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों से आज रायपुर के अस्पताल में मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और बात कर उनका हौंसला बढ़ाया. संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों से इलाज की जानकारी ली. जवानों के शौर्य के कारण हम नक्सल मोर्चे में सफलता पा रहे है. उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.