बीजापुर के पत्रकार दो दिन से लापता, पुलिस जुटी तलाश में
बीजापुर- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले दो दिन से लापता होने से हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर चंद्राकर के लापता होने की खबर चल रही है. मुकेश चंद्राकर एक टीवी चैनल से जुड़ा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात अचानक लापता हो गए. वे रात आठ बजे तक अपने घर में थे और शाम घर से बाहर निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में भी रात 8 बजे तक उनकी उपस्थिति देखी गई, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. इस बारे में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस अधीक्षक बीजापुर को पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई. पुलिस अब मुकेश चंद्राकर के 1 जनवरी की रात से पहले संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. पत्रकार की खोज के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा और अन्य अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है.