सर्चिंग पर निकले जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, शव के साथ हथियार बरामद
गरियाबंद- जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. तीनों नक्सलियों के शव के साथ हथियार बरामद किए है. जानकारी के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया था. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लगभग 300 जवान मौके पर मौजूद थे. ओडिशा के नवरंगपुर से भी जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी की थी, जिससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे. गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.