नीतीश रेड्डी ने धमाकेदार शतक ठोका, पिता के छलके आंसू
मेलबर्न- मेलबर्न में चल रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 21 साल के युवा नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार शतक लगाया. नीतीश ने 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने अपने करियर का पहला शतक ठोका. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को झुकने पर मजबूर कर दिया. शतक जड़ने के बाद नीतीश ने यादगार जश्न मनाया.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके शतक ने फैंस में खुशी लहर पैदा कर दी है. नीतिश के पिता मुत्याला रेड्डी बेटे की पारी देखकर रो पड़ा. उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए. इस पल ने उनके जीवन भर के संघर्ष को सफल कर दिया. नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. फिलहाल भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए. नीतीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद है.