मामा-भांजे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी चार्ली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजनांदगांव- जिले के त्रिपदा फैशन के नीचे जय स्तंभ चौक पर युवक के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी इंद्रजीत यादव मुदलियार काॅलोनी वार्ड नं. 07 निवासी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 21ः05 बजे घटना स्थल त्रिपदा फैशन के नीचे जय स्तंभ चैक राजनांदगांव में स्थित इसके मामा राम बहादूर यादव के फल दुकान के पैसे का हिसाब किताब कर रहा था, उसी दौरान एक लड़का आया और बिना किसी कारण के इसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मार दूंगा बोलकर हथियार से हमला किया, जिससे बांये हाथ के बांह में चोट आया तथा मामा राम बहादूर के साथ झूमाझपटी करने से बांये पैर के पिडली में चोट आया, उसके बाद भाग गया, भागते समय वह व्यकित अपना नाम चार्ली बताया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप.क्र.779/24 धारा 296, 115 (2), 351 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व मे आरोपी के पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली पिता रिखी राम सिन्हा उम्र 25 साल साकिन शंकरपुर वार्ड नं. 09 ओ.पी. चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को रात्रि में ही घेराबंदी कर पकड़े. पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार तलवार जैसे हथियार को जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट समाहित किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया. माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, प्र.आर. शंभूनाथ द्विवेदी, प्र. आर. जी सिरिल, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, भुनेश्वर जायसी, महिला आरक्षक रेणुका राजपूत एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.