BSF रक्षक ट्रॉफी: आशीष इंटरप्राईजेज की टीम ने मारी बाजी, भिलाई वेटरन की टीम उपविजेता
दुर्ग- भिलाई में BSF द्वारा क्रिकेट टूर्नामेन्ट (रक्षक ट्रॉफी) का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच रविवार 22 दिसबंर को आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संकिया) छत्तीसगढ़, के मार्गदर्शन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट (रक्षक ट्रॉफी) का फाइनल मैच भिलाई, सेक्टर-01, के ग्राउण्ड मे खेला गया. इस टूर्नामेन्ट मे विभिन्न सरकारी विभागों एवं स्थानीय संगठनों की 08 टीमो के खिलाड़ियो ने भाग लिया. टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच भिलाई वेटरन की क्रिकेट टीम और आशीष इंटरप्राईजेज की क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया. जिसमें आशीष इंटरप्राईजेज की क्रिकेट टीम ने उल्लेखनीय खेल कौशल, रणनीति और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए विजयी रही और भिलाई वेटरन की क्रिकेट टीम उपविजेता रही.
उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संकिया) छत्तीसगढ़, द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने कहा कि टीमों द्वारा खेल की भावना के प्रति समर्पण, कड़ी मेहनत और उनकी प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की. उन्होंने विभाग और समाज के भीतर एकता, सद्भाव, मेलजोल व फिटनेस को बढ़ावा देने पर जोर दिया एवं इस प्रकार के आयोजनो के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी टीमों, आयोजको और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की जिनके अटूट उत्साह और समर्थन ने इस आयोजन को शानदार सफलता दिलाई.