
आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: 4 आरक्षक समेत 6 गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जनांदगांव– जिले में आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में पवन साहू, नुतेश्वरी धुर्वे, आरक्षक धर्मराज मरकाम, आरक्षक योगेश ध्रुर्वे, महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी, महिला आरक्षक परिधि को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया. मामले की जांच जारी है. साथ ही मामले में अन्य के भी खिलाफ भी सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि मामले में 14 लोगों को संदेही बनाया गया था. इनमें से एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. 13 के खिलाफ जांच के बाद छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
दरअसल, राजनांदगांव संभाग स्तर की पुलिस भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 दिसम्बर से जारी है. भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर बाहर से टेकनिकल टीम पहुंची है, जिनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डीवाइज लगाकर टेकनिकल कार्य किया जा रहा है. साथ ही भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग इवेंट के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम की ड्यूटी भी लगाई गई है. एएसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा बूथ की चैकिंग की गई. इस दौरान भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग मे अभ्यार्थीयों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.