धनोरा माता रुक्मणी आश्रम में छात्रा की मौत, कांग्रेस ने गठित की 7 सदस्यीय जांच समिति
बीजापुर: बीजापुर जिला अंतर्गत ग्राम धनोरा स्थित धनोरा माता रुक्मणी आवासीय आश्रम में फूड प्वाइजनिंग से अध्यनरत छात्रा शिवानी पेलम की हुई मौत एवं लगभग 35 बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 7 सदस्य जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति प्रभावित आवासीय आश्रम का दौरा कर पीड़ित परिजन, अध्ययनरत छात्राओं, आश्राम प्रशासन स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।
में 7 सदस्य जांच समिति-
- विकम मंडावी- विधायक-बीजापुर-संयोजक
- शंकर कुडियाम- अध्यक्ष-जिला पंचायत- सदस्य
- नीना रावतिया- महामंत्री-प्रदेश कांग्रेस कमेटी- सदस्य
- लालू राठौर- अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी- सदस्य
- बोधी ताती- अध्यक्ष-जनपद पंचायत- सदस्य
- सोनू पोटम- उपाध्यक्ष-जनपद पंचायत- सदस्य
- रमेश यालम- अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी- सदस्य