मोहारा और कन्हारपुरी धान खरीदी केन्द्र पहुंचे कांग्रेसी, बोले- धान खरीदी में भाजपा सरकार की नियत खराब
राजनांदगांव- जिले में कांग्रेसियों ने धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत 3 दिसंबर को मोहारा और कन्हारपुरी धान खरीदी केन्द्र पहुंचे और किसानों से बातचीत की.
प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी जिले के वरिष्ठ विधायक दलेश्वर साहू ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार धान खरीदी में गड़बडी कर रही है. किसानों को ऑनलाइन केन्द्रों में टोकन के लिए 50 रूपए देना पड़ रहा है. बारदाने की किल्लत, रजिस्टर मेंटनेस, सूची चस्पा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. तौल में गड़बड़ी हो रही है. इसी तरह धान के परिवहन स्थिति भी लगातार लचर बनी हुई है. जिस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. कांग्रेस सरकार के समय धान खरीदी सुचारू रूप से हो रही थी और किसान हित में सरकार ने कई अहम फैसले लिए जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई.
शहर जिला कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा ने कहा कि आनलाइन टोकन मात्र 30 सेकड के लिए खुलता है उसके पश्चात सर्वर डाउन की स्थिति बनी रहती है. वहीं ग्राहक सेवा केन्द्र में टोकन के लिए 50 से 100 रूपए लिया जा रहा है, धान की तौल में शिकायत, प्रसाधन व शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है. भाजपा सरकार किसानों को समर्थन मूल्य में एकमुश्त भुगतान का वादा किया था जो पूरी तरह से मुकर चुकी है. आज एक साल में ही भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट दिख रहा है.
शहर कांग्रेेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि धान बेचने में किसानों को लगातार समस्याएं आ रही है वहीं भाजपा सरकार वादा खिलाफी कर रही है और किसानों को गुमराह किया जा रहा है. धान खरीदी में भाजपा सरकार की नियत खराब है. आनलाइन टोकन कर किसानों को घुमाया जा रहा है, इसके कारण काफी पहले से कटा हुआ धान सुख रहा है. जिसके कारण किसानों को लागत भी नहीं निकल पा रही है. वहीं सोसायटी द्वारा निर्धारित धान से आगे खरीदा नहीं जा रहा हैं. जबकि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है वहां पर किसानों को भाजपा सरकार रूला रही है. केन्द्रों में रखे धान ऐसे ही पढ़े है जबकि बदले मौसम के कारण बारिश से सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.
इस दौरान प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, गुलाब वर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री हनी ग्रेवाल, ब्लॉक अध्यक्षद्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, विरेन्द्र चंद्राकर, दिनेश भानुशाली, अशोक फडनवीस, युवराज भारती, मदन साहू (मोहड़), मनीष गौतम, मोहिनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, पार्षद दुलारी साहू, महेश साहू, मनीष साहू, गणेश पवार, प्रतिमा बंजारे, स्वतंत्रदास साहू, संदीप जायसवाल, सुरेन्द्र देवांगन, खिलेश बंजारे, भोला यादव, योगेन्द्र वैष्णव, आशीष सोनकर, शौर्य वैष्णव, सकुर चौहान, मनीष अग्रवाल, देवेन्द्र साहू, सीताराम श्रीवास, चेतन चंद्राकर, नोखेराम ठाकुर, चंपा चंद्राकर, भगवान दास सोनकर, किसान साथी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.