देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र अगले के मुख्यमंत्री होंगे, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
मुंबई – महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे के ऐलान हो गया है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बुधवार को विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया है. कोर कमेटी की बैठक में लगी फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई. सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है. वहीं आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी संभालेंगे जहां पहली बार उन्होंने पूरे पांच साल तो दूसरी बार महज तीन दिन की सरकार चलाई. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे. जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था.
हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन फडणवीस को सीएम के रूप में फिर से बहाल करने का फैसला हो गया है. नए सीएम को 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ दिलाई जाएगी. एकनाथ शिंदे ने नई महायुति सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में काम करने पर सहमति जताई है.