
सालों से जप्त अवैध शराब का जखीरा : विभिन्न ब्रांड के 1075 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने आबकारी एक्ट के 161 प्रकरणों में 1075.53 लीटर जब्ती रखे अवैध शराब को नष्ट किया गया है. अवैध शराब जिले के अलग-अलग थानों में सालो से जब्ती रखी हुई थी.
थाना गैंदाटोला एवं थाना छुरिया पुलिस द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव ओम साहू के उपस्थित में आबकारी अधिनियम के तहत थानों में जप्त अवैध देशी, विदेशी और महुआ शराब का नष्टीकरण किया गया. जिसमें थाना गैंदाटोला के वर्ष 2015 से 2018 तक आबकारी मामले में रखे 75 प्रकरणों में 193.360 बल्क लीटर एवं थाना छुरिया के वर्ष 2014 से 2021 तक आबकारी मामले में रखें 86 प्रकरणों में 882.17 बल्क लीटर शराब कुल 161 प्रकरणों में 1,075.53 बल्क लीटर अवैध शराब को माननीय मुख्य मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में थाना छुरिया के पुराना धान मंडी परिसर में विधिवत नष्टीकरण किया गया.
इस दौरान माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव ओम साहू, थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक रमेश पटेल, थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भार्य एवं थाना स्टाफ मौजूद थे.