
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट…
रायपुर- यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है. UPSC ने कुल 1009 कैंडिडेट्स का चयन किया है और इसकी पूरी मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर की शची जायसवाल ने 64वीं रैंक हासिल की है. बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को 65वां रैंक मिला है. मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वां रैंक हासिल किया है. वहीं बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक और अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है.
UPSC CSE 2024 Final Result: ऑल इंडिया टॉप 10 टॉपर्स
Rank 1: शक्ति दुबे
Rank 2 : हर्षिता गोयल
Rank 3: डोंगरे अर्चित पराग
Rank 4:शाह मार्गी चिराग
Rank 5: आकाश गर्ग
AIR 6: कोमल पूनिया
AIR 7: आयुषी बंसल
AIR 8: राज कृष्ण झा
AIR 9: आदित्य विक्रम अग्रवाल
AIR 10: मयंक त्रिपाठी
देखें पीडीएफ
FR-CSM-2024-Hindi-220425