
6 वर्षों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर हाई स्कूल की व्याख्याता को कारण बताओ नोटिस जारी
अम्बिकापुर – विकासखण्ड लुण्ड्रा के हाई स्कूल अमड़ी की व्याख्याता (पंचायत) रिपी पैकरा द्वारा विगत लगभग 06 वर्षों से बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र, अंतिम सूचना पत्र, आरोप पत्र आदि जारी करते हुए समाचार प्रकाशन के 03 दिवस के भीतर कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा में उपस्थित होकर सुसंगत दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है. अन्यथा एक पक्षीय सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जावेगी. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रिपी पैकरा की होगी.