कांग्रेस ने पोस्ट कर कहा- काटने वालों को काटने का बहाना चाहिए

जगदलपुर- जगदलपुर स्थित चित्रकोट में आज बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक जारी है. इस दौरान बैठक का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी कांग्रेस भवन से निकल कर चित्रकोट की तरफ आ रहे थे. इसी बीच अनुपमा चौक के पास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार हुए कांग्रेसियों में जगदलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया हैं. इन सभी को पुलिस ने बोधघाट थाने में नजर बंद कर दिया है.
https://www.facebook.com/100064440951547/posts/997789642379058/?rdid=0coAk00QdtjoodlT#
वहीं इस मामलें में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिय अकाउंट में पोस्ट कर कहा कि काटने वालों को काटने का बहाना चाहिए.
चित्रकोट जलप्रपात के पेड़ काटे गए वो भी चित्रकोट के सर्किट हाऊस में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए.
मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रही इस बैठक और पेड़ कटाई का विरोध करने पर जगदलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेसजनों को किया गया गिरफ्तार
