आरोपी पूर्व में भी नकबजनी के 3 मामले में जा चुका है जेल

राजनांदगांव- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में फल विक्रेता के घर से 64 हजार रूपये चोरी करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से नगद 49,000 रूपये जब्त किया गया. आरोपी पूर्व में भी नकबजनी के मामले में 3 बार जेल जा चुका है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सूरज सोनकर 17 नवंबर 2024 को थाना में शिकायत दर्ज कराया कि फल बिक्री दुकान चलता है फल बिक्री के रकम 64,000/- रूपये को पिठ्ठू बैग में भरकर दीवान पारा स्थित अपने घर मे रखा था. दिनांक 13.11.2024 एवं 14.11.2024 के दरम्यानी रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताया. कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 712/24 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना मे लिया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी हेतु शहर में रवाना कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को चेक किया, फुटेज मे मिले क्लू के आधार पर मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रवीण सेन उर्फ मोडा उर्फ गोलू पिता मनोज सेन उम्र 22 साल साकिन जमातपारा गुरूद्वारा के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से 49,900/- रूपये जप्त किया गया. शेष रकम को खर्च करना बताया. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 17.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया. जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया.
आरोपी आदतन अपराधी है, इसके खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली में अप.क्र. 178/19 धारा 457, 380 भादवि., अप.क्र. 231/19 धारा 457, 380, 34 भादवि., अप.क्र. 294/21 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 14/22 धारा 294, 323, 506 भादवि. कायम कर चालानी कार्यवाही किया गया है तथा प्रतिबंधक धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है. फिर भी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, उप निरीक्षक राधेश्याम जुर्री, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक कुश बघेल, रूपेन्द्र वर्मा, प्रख्यात जैन, महिला आरक्षक सुरभि बरिहा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
